दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 24, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:52 AM IST

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के बेलंदूर में गिराई गई झुग्गी, 100 परिवार प्रभावित, कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग

कर्नाटक के बेलंदूर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 100 से अधिक मकानों को बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने ढहा दिया. इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया. इस पर बीजेपी कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला...

etvbharat
घटनास्थल की तस्वीर.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलंदूर स्थित अग्रहारा इलाके में पिछले सप्ताह अतिक्रम हटाओ अभियान चलाया गया. बेंगलुरु महानगर पालिका ने अपनी कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक अस्थायी मकानों को जमींदोज कर दिया. इस घटना पर कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बीजेपी सरकार भारतीय लोगों के मकानों और उनके जीवन को धवस्त कर रही है.इस मामले में महानगर पालिकाने जांच के आदेश दे दिए हैं.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सरकार को लोगों के पुनर्वास के लिए नए सिरे से काम करना चाहिए. उन्होंने बीबीएमपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को मौके का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एक कांग्रेस नेता ने कहा कि बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी ) ने बेलंदूर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हटाकर गलत किया है. इतना ही नहीं बीबीएमपी ने यहां के मूल निवासियों को भी हटा दिया है.

इस मामले में बीजेपी नेता मिथुन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस नेता इस मामले में वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस बीबीएमपी अधिकारियों का तबादला कराना चाहती है. ये ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट पाने के लिए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को देश में रहने की अनुमति देना चाहती है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : राजस्व मंत्री के बिगड़े बोल- देश से गद्दारी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पुलिस सुरक्षा के बीच चलाए गए अभियान के दौरान अस्थायी मकानों को ढहा दिया गया था. वहां रहने वाले लोगों के विरोध के बाद महानगर पालिका की कार्रवाई विवादों के घेरे में आ गई है. विवाद बढ़ता देख महानगर पालिका ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि महानगर पालिका प्रभावित परिवारों को कोई राहत देगा या नहीं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details