दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने CDS का किया समर्थन, अधीर रंजन और मनीष तिवारी के बयान से झाड़ा पल्ला - जनरल बिपिन रावत

कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से दूरी बनाई है. कांग्रेस ने दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.

etv bharat
बिपिन रावत, अधीर रंजन चौधरी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 1, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से दूरी बनाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यह भी कहा कि अभी सीडीएस के तौर पर रावत के काम को देखना होगा और इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अगर कांग्रेस के किसी नेता ने कहा है, तो उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. सीडीएस का निर्णय भारत सरकार का है. हम आशा करते हैं कि वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. भारत सरकार देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठाएगी, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी.'

सुष्मिता ने कहा, 'आगे पूरा देश देख पाएगा कि जनरल रावत कैसे काम करते हैं. इससे पहले इस विषय पर कुछ कहना सही नहीं होगा.'

ये भी पढ़ें- बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, एयर फोर्स चीफ बोले- तीनों सेनाओं में बेहतर होगा तालमेल

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, 'बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए.'

अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, 'बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है. इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बताएगा.'

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद जनरल रावत ने नवगठित सीडीएस का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति का आदेश सरकार ने सोमवार को जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details