नई दिल्ली : कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से दूरी बनाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.
पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यह भी कहा कि अभी सीडीएस के तौर पर रावत के काम को देखना होगा और इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अगर कांग्रेस के किसी नेता ने कहा है, तो उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. सीडीएस का निर्णय भारत सरकार का है. हम आशा करते हैं कि वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. भारत सरकार देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठाएगी, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी.'
सुष्मिता ने कहा, 'आगे पूरा देश देख पाएगा कि जनरल रावत कैसे काम करते हैं. इससे पहले इस विषय पर कुछ कहना सही नहीं होगा.'