नई दिल्ली : भारत सरकार (GOI) ने एयर इंडिया (AI) के रणनीतिक विनिवेश के लिए 'सैद्धांतिक रूप से' मंजूरी दे दी है. इस विनिवेश में एयर इंडिया का प्रबंधन नियंत्रण और 100 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी का हस्तांतरण किया जाएगा. सरकार इस फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जब सरकारों के पास पैसा नहीं होता है तो वह यही करती हैं.
कपिल सिब्बल ने कहा कि भारत सरकार के पास पैसा नहीं है. मनरेगा के तहत विकास दर पांच फीसदी से कम है और लाखों रुपये बकाया हैं. इसलिए वह सभी मूल्यवान सरकारी संपत्तियां बेच देंगे. एयर इंडिया अब किसी अमीर व्यक्ति के हाथों में जाएगी और यह स्थिति सरकार की नकामियों की वजह से हुई है.
पढ़ें :एयर इंडिया के 100% विनिवेश को सरकार की मंजूरी, अदालत जा सकते हैं स्वामी