दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की हार पर पूर्व सांसद ने पार्टी से आत्मचिंतन करने को कहा - असम में कांग्रेस की हार की समीक्षा

लोकसभा में कांग्रेस के मिल रही करारी हार पर आत्मचिंतन की जरूरत है. यह अधिकांश पार्टी के नेताओं और शुभचिंतकों की राय है. खासकर असम में भी कई सीटें हारने के बाद इस पर आत्म मंथन आवश्यक हो जाता है. यह कहना है कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा का.

कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा

By

Published : May 23, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिली जबर्दस्त जीत और कांग्रेस की हार पर पार्टी के पूर्व सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) के उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा आत्मचिंतन करने की बात कही है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा (वीडियो)
पूर्व सांसद शर्मा का कहना है पूर्वोत्तर में कांग्रेस को फिर से पैर जमाना है तो उसे आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, 'हमें जमीनी स्तर पर भी लोगों के पास जाने की जरूरत है. हमें अपने संबंध मजबूत बनाने की जरूरत है,' शर्मा ने पूर्वोत्तर में पार्टी के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया.
पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस के किले के रूप में जाना जाता था.

असम में चुनावी परिणाम का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि यह पार्टी के राज्य नेतृत्व और गलत उम्मीदवारों के चयन के कारण है. उन्होंने कहा कि 'परिणाम वास्तव में चौंकाने वाला है. हम इस तरह के खराब परिणाम की उम्मीद नहीं कर रहे थे. यह उचित नेतृत्व की कमी के कारण है.'

पढ़ें:चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद मीडिया के सामने आए राहुल

अभी भी सही से ध्यान दिया जाए तो कांग्रेस वापसी कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) ने असम में भाजपा की चुनाव संभावना पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है. असम के लगभग सभी संसद में सीएबी लाने के लिए बीजेपी का विरोध कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details