कांग्रेस ने सितंबर महीने में JEE और NEET की परीक्षा कराने को लेकर शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जब देश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तब 25 लाख बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिए मज़बूर किया जा रहा. 25 लाख बच्चों के माता-पिता आज चिंतित हैं, किसी भी बच्चे को संक्रमण हुआ तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? सरकार की तैयारियां वैसी ही है जैसे नोटबंदी में थी.
बता दें कि अनिल चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.