दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौकरियों में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस असहमत

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने के राज्य के फैसले पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के फैसले को अवैध ठहरा दिया है. इस पूरे मामले पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. पढे़ं पूरा विवरण...

congress-mukul-wasnik-on-sc
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 9, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह नियुक्तियों और पदोन्नतियों में आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से असहमत है. पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति समुदायों के अधिकार खतरे में है.

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी इस मुद्दे को संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह उठायेगी. उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि राज्य सरकारें नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है तथा पदोन्नति में आरक्षण का दावा कोई मूल अधिकार नहीं है.

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा, 'इस न्यायालय द्वारा निर्धारित कानून के मद्देनजर इसमें कोई शक नहीं है कि राज्य सरकारें आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है. ऐसा कोई मूल अधिकार नहीं है जिसके तहत कोई व्यक्ति पदोन्नति में आरक्षण का दावा करे.'

उत्तराखंड सरकार के पांच सितम्बर 2012 के फैसले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शीर्ष न्यायालय ने यह टिप्पणी की.

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण उपलब्ध कराये बगैर सार्वजनिक सेवाओं में सभी पदों को भरे जाने का फैसला लिया गया था.

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने एससी, एसटी को नौकरियों में पदोन्नति देने वाली मांग वाली याचिका को स्थगित किया

वासनिक ने कहा, 'हम सम्मानपूर्वक कहते हैं कि हम इस निर्णय से सहमत नहीं हैं...भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकार सुरक्षित नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का मानना है कि सरकारी पदों पर एससी/एसटी समुदाय के लोगों की नियुक्ति सरकारों के विवेकाधिकार पर नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार है.'

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज भी मौजूद थे.

उदित राज ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह विषय भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विरोधाभास को प्रदर्शित करता है क्योंकि केंद्र ने इसी तरह के मामले में पदोन्नति में आरक्षण का समर्थन किया था.

भगवा पार्टी पर निशाना साधते हुए दलित नेता ने कहा, 'भाजपा बुनियादी तौर पर दलितों और आरक्षण के खिलाफ है.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details