नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा किसी कार्यकर्ता या सांसद को स्वीकार्य नहीं है. राहुल नाराज हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और सांसदों ने अपनी नाराजगी उन्हें दर्शा दी है कि उनके बिना पार्टी एक भी कदम आगे नहीं चलेगी. कांग्रेस नेता रवनजीत बिट्टू ने राहुल को लेकर ये बातें कही हैं.
पंजाब से कांग्रेस सांसद और सरदार बेअंत सिंह के पुत्र रवनीत बिट्टू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राहुल की नाराजगी उन लोगों को संदेश है जो हार के लिए जिम्मेदार हैं. बिट्टू से जब पूछा गया कि हार के लिए जिम्मेदार क्या तीनों मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने कहा कि हां, उन्हें जवाबदेही लेनी चाहिए.
पढ़ें:एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस, इस्तीफा वापस लें राहुल गांधी- शीला दीक्षित
बिट्टू ने साफ कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता यह समझता है कि इन तीनों राज्य के मुख्यमंत्रियों ने पार्टी के प्रति कैसा रवैया रखा था.
रवनीत ने कांग्रेस के सांसदों की बात रखते हुए कहा कि हर सांसद ने अपनी बात राहुल गांधी के समक्ष रख दी है .कांग्रेस के सभी 52 सांसदो ने शनिवार को यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी के निवास पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की और राहुल ने सांसदों के साथ बैठक के दौरान उनमें जोश भरते हुए कहा कि हर 52 साल से अपने आप में पूर्ण है, जो देश के हर कोने में कांग्रेस के संदेश को पहुंचाएगा. बिट्टू ने कहा हम राहुल गांधी की बात से सहमत हैं तो हम सब की बात से राहुल गांधी को मानना ही होगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू पढ़ें:संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया, राहुल बोले- इंच-इंच लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि उनके बिना कांग्रेसी बिखर जाएगी, इसलिए उनके इस्तीफे की बात किसी को भी स्वीकार्य नहीं है.
कांग्रेस पार्टी की भारी हार के बाद से राहुल नाराज बताए जा रहे हैं और लगातार पांच दिनों तक उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की. लेकिन मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से राहुल एक्शन में आ गए हैं.