पणजी: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव गौड़ा ने मालेगांव बम विस्फोट आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि क्या उसके पास कोई और उम्मीदवार नहीं था जो आतंकवाद की आरोपी को टिकट देना पड़ा.
भाजपा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं.
प्रज्ञा यह कहने को लेकर आलोचना का सामना कर रही हैं कि महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे मुंबई आतंकवादी हमले में मारे गए क्योंकि उन्होंने उन्हें उस वक्त 'शाप' दिया था जब करकरे ने महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख रहने के दौरान मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के दौरान उन्हें 'प्रताड़ित' किया था.
कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के संयोजक गौड़ा ने सवाल किया, 'भाजपा के पास कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था कि उन्हें आतंक की आरोपी को उतारना पड़ा?'