नई दिल्ली: असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. इस बीच कांग्रेस ने एक अहम बैठक की. पार्टी की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर की गई इस बैठक में एनआरसी की अंतिम सूची पर चर्चा की गई.
अधीर रंजन चौधरी का एनआरसी पर बयान बैठक के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एनआरसी की लिस्ट पर किसी भी सही व्यक्ति को बाहर न किया जाए. उन्होंने मांग कि है कि राज्य के सभी लोगों को सुरक्षा दी जाए.
आपको बता दें, इस बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, मुकुल संगमा और प्रद्योत देब बर्मन सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने असम की मौजूदा स्थिति के मुद्दे पर चर्चा की.
पढ़ेंः19 लाख लोग NRC से बाहर, अपील करने के लिए 4 महीने का समय
गौरतलब है कि एनआरसी के राज्य समन्वयक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. इनमे से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है.
इस सूची से असंतुष्ट लोग 120 दिन के भीतर विदेशी न्यायाधिकरण का रुख कर सकते हैं. असम सरकार ने पहले कहा था जिन लोगों को एनआरसी सूची में शामिल नहीं किया गया उन्हें किसी भी स्थिति में हिरासत में नहीं लिया जाएगा, जब तक विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) उन्हें विदेशी ना घोषित कर दे.