नई दिल्ली:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, ये आरोप कांग्रेस पार्टी ने लगाया है. इस बाबत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिबल ने बाकायदा चुनाव आयोग को सबूत सौंपने की बात भी कही है. दरअसल कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नेता कपिल सिबल की अगुवाई में सोमवार शाम चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा था.
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दूसरे चरण में मतदान के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपना वोट दिया, लेकिन जैसे ही वोट दे कर पोलिंग बूथ से निकल रही थीं, उन्होंने मीडिया में बयान दिया 'अबकी बार...फिर मोदी सरकार'. बस इसी बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि पोलिंग बूथ के दायरे में इस तरह का बयान देना चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इसके लिये रक्षा मंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिये.
कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि जब देश की रक्षा मंत्री को ही आचार संहिता के नियमों का पता न हो तो जनता में क्या संदेश जाएगा ये सोचने वाली बात है.