मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है. बैठक में तमाम मंत्री पहुंच गए हैं और इस बैठक में कोरोना की स्थिति और प्रशासन से संबंधित निर्णय लिए जा सकते हैं.
राजस्थान : पायलट गुट को राहत, गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक - मुकुल रोहतगी हरीश साल्वे सचिन पायलट
16:32 July 21
सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक
15:07 July 21
सुनवाई टली
मामले की सुनवाई टल गई है. हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि बागी विधायकों के मामले में स्पीकर 24 जुलाई तक कार्रवाई नहीं करेंगे.
14:40 July 21
हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू
- कोर्ट ने पक्षकार बनने वाले वकीलों से पूछा- हम आपको क्यों सुनें
- कोर्ट ने पक्षकार बनने वालों से कहा यह कोई जनहित याचिका नहीं, जो हम आपको पक्षकार बनाकर सुनें.
14:40 July 21
मुख्यमंत्री निवास पर अब होगी कैबिनेट की बैठक
तीन बजे होगी कैबिनेट की बैठक.
14:38 July 21
विधायक दल की बैठक खत्म
- विधायक दल की बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा कोई नहीं चाहता विधानसभा भंग हो.
- गहलोत ने विधायकों से कहा कि आप सब का मान सम्मान बढ़ाया गया. जो ये एपिसोड हो रहा है इसे पूरा देश देख रहा है. आपने जिस तरह की लड़ाई लड़ी है वह मामूली बात नहीं है. सब लोगों को एक साथ यहां रखना, टेलीफोन आपके पास मोबाइल आपके पास किसी चीज का कोई दबाव नहीं है.
- कांग्रेस विधायकों का कैंप रहेगा अभी जारी
- सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर दी सहमति
- सत्य के लिए जंग जारी रहेगी- सीएम गहलोत
13:17 July 21
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक कर रहे हैं. बता दें यह बैठक होटल फेयरमाउंट में चल रही है. इससे पहले बैठक का समय 11 बजे तय किया गया था.
12:39 July 21
विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
- होटल फेयरमॉन्ट में विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
- प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे अंदर
- विधायकों के साथ बैठक कर तय होगी आगे की रणनीति
12:09 July 21
पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था का प्रार्थना पत्र स्वीकार
- इस मामले को क्यों महत्व दिया जाता है. आम जनता के मामले नहीं सुने जा रहे, जिससे कोर्ट का समय बर्बाद हो रहा है.
- कोर्ट ने कहा कि हम राजनीतिक मामलों में नहीं देंगे दखल.
- पब्लिक अगेंस्ट करप्शन के पक्षकार बनने के प्रार्थना पत्र पर वकील पूनमचंद भंडारी की बहस शुरू.
- पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था का प्रार्थना पत्र स्वीकार.
11:50 July 21
विमल चौधरी की बहस शुरू
मुकुल रोहतगी की बहस पूरी हो गई है. अब पक्षकार बनने की अर्जी पेश करने वाले मोहनलाल नामा के वकील विमल चौधरी की बहस शुरू हो गई है.
10:52 July 21
पायलट गुट के विधायकों का पक्ष रख रहे हैं मुकुल रोहतगी
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी पायलट गुट के समर्थक विधायकों का पक्ष रख रहे हैं. उन्होंने कहा -
- यह किसी भी तरीके से डिफेक्शन का मामला नहीं है.
- अनुच्छेद 226 के तहत शक्तियां अक्षम हैं
- हाइकोर्ट की सुनवाई की शक्ति पर नहीं लगाया जा सकता अंकुश
- साथ ही हर जजमेंट के फैसले के साथ उसके तथ्यों को भी देखना चाहिए
- शिकायत देने के दिन ही नहीं दिया जा सकता नोटिस
- एक तरफ 19 विधायकों को तीन दिन का वक्त दिया गया दूसरी तरफ मदन दिलावर की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई
- स्पीकर को लॉकडाउन के बाद मदन दिलावर की याचिका को सुनना चाहिए था, मगर उसे नहीं सुना.
10:51 July 21
गहलोत के निजी सचिव को सीबीआई ऑफिस बुलाया गया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निजी सचिव देवाराम सैनी को सीबीआई ऑफिस बुलाया गया
अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें किस मामले में बुलाया गया है.
10:32 July 21
बागी विधायकों की याचिका पर फिर से सुनवाई
जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. इन लोगों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है.
हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी और मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती ने कहा कि इसे मंगलवार को पूरा किया जाएगा. आज फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि याचिका समय से पहले दायर की गई है क्योंकि सदन से विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर अदालत के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है.
पायलट और बागी विधायकों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी.
मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. सोमवार सुबह मामले की सुनवाई शुरू हुई और शाम तक जारी रही.
पार्टी व्हिप की अवज्ञा करने को लेकर विधायकों को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत किए जाने के बाद यह नोटिस विधायकों को जारी किया गया था.
वहीं, पायलट खेमे की दलील है कि पार्टी का व्हिप तभी लागू होता है जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो.
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को दी गई अपनी शिकायत में पायलट और अन्य असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ संविधान की 10वीं अनुसूची के पैराग्राफ 2(1)(ए) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
विधायक सदन में जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करता है, यदि वह उसकी सदस्यता 'स्वेच्छा' से त्याग देता है तो यह प्रावधान उक्त विधायक को अयोग्य करार देता है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद पायलट को उप-मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जा चुका है.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस का जवाब देने के लिए मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक का वक्त दिया है. इन्हीं नोटिस को रद्द करवाने असंतुष्ट विधायक अदालत पहुंचे हैं.
09:19 July 21
सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर कसा तंज
राजस्थान में सियासी संकट के बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी का ट्वीट
- फरवरी- नमस्ते ट्रंप
- मार्च- MP में सरकार गिराई
- अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
- मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
- जून- बिहार में वर्चुअल रैली
- जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है
07:52 July 21
राजस्थान में कांग्रेस ने अपने पार्टी विधायक दल की बैठक आज बुलाई है
जयपुर: दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल फेयरमाउंट में एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश की राजनीति में आए सियासी संकट के घटनाक्रम के बीच यह तीसरा मौका है जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
इससे पहले यह बैठक सोमवार की रात 9:30 बजे होने वाली थी, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी. बाद में विधायक दल की बैठक का समय बदलकर मंगलवार सुबह 11 बजे कर दिया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर मंत्रणा करेंगे. बैठक में कांग्रेस के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले कांग्रेस ने 13 और 14 जुलाई को विधायक दल की बैठक तब बुलाई थी. जब कथित तौर पर सरकार गिराने की साजिशों का घटनाक्रम शुरू हुआ था और सचिन पायलट सहित उनके समर्थक विधायकों ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.
13 जुलाई को सीएम हाउस पर हुई विधायक दल बैठक के बाद सभी विधायकों को होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद 14 जुलाई को विधायक दल की बैठक होटल में ही रखी गई थी.
फ्लोर टेस्ट के विकल्प पर हो सकता है मंथन
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करने की जगह बिल पास करवाने को लेकर चर्चा हो सकती है. इससे सरकार सीधे फ्लोर टेस्ट कराने से बच सकती है और बिल पास कराने के बहाने अपना संख्या बल प्रदर्शित कर सकती है. हालांकि सूत्रों की मानें तो सीएम गहलोत ने सरकार के पास कितना संख्याबल है, इसकी जानकारी राज्यपाल को मुलाकात के दौरान दे दी थी.
गिरधारी महिया पर सस्पेंस बरकरार
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक गिरधारी महिया गहलोत कैंप में शामिल होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस अभी बना हुआ है. कई दिन तक पायलट कैंप में शामिल होने की खबरों के बाद सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए विधायक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच थे. वे किस ओर जाएंगे इसको लेकर पार्टी निर्णय लेगी, कोई भी विधायक पार्टी से अलग लाइन पर नहीं जाएगा.