नई दिल्ली: 2019 आम चुनावों में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. सोनिया के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शपथ समारोह में शामिल होंगे.
30 मई को राष्ट्रपति भवन में होने वाले पीएम मोदी के शपथ समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. उनके शपथ समारोह में सभी दलों के अध्यक्ष और नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है.
विपक्ष की नेता सोनिया गांधी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगी. सोनिया के अलावा राहुल को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शपथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे.