दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे राहुल-सोनिया - नरेंद्र मोदी शपथ समारोह

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं. वहीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगी. पढ़ें पूरी खबर...

सोनिया गांधी.

By

Published : May 29, 2019, 6:24 PM IST

Updated : May 29, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: 2019 आम चुनावों में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. सोनिया के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शपथ समारोह में शामिल होंगे.

30 मई को राष्ट्रपति भवन में होने वाले पीएम मोदी के शपथ समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. उनके शपथ समारोह में सभी दलों के अध्यक्ष और नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है.

विपक्ष की नेता सोनिया गांधी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगी. सोनिया के अलावा राहुल को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शपथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे.

वी नारायण स्वामी पीएम शपथ समारोह में होंगे शामिल

वहीं, छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यस्तताओं के चलते पीएम मोदी के शपथ समारोह में जाने में असमर्थतता जताई. उन्होंने पीएम को बधाई दी और बताया कि पीएमओ से मोदी से मिलने का समय लिया है.

भूपेश बघेल नहीं जाएंगे पीएम के शपथ समारोह.

पढ़ें-मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: 6000 लोग हो सकते हैं शामिल

कहा जा रहा है कि मोदी के शपथ समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर करीब 6 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : May 29, 2019, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details