नई दिल्ली/आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सर्किट हाउस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं को नज़रबंद किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सांसद पी एल पुनिया, बृजलाल खाबरी, आलोक प्रसाद को नजरबंद किया गया है.
कांग्रेस नेता दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने आजमगढ़ पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने सभी नेताओं को नजरबंद कर दिया और सर्किट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.