दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं - all leaders are responsible for defeate

कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौड़ ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी पार्टी के सभी छोटो बड़े नेताओं की है.

राहुल गांधी की फाइल फोटो

By

Published : Jun 30, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि लोकसभा में हार की जिम्मेदारी केवल राहुल गांधी की नहीं है. पार्टी के सभी नेताओं को हार की सामूहिक जिम्मादारी लेनी चाहिए.

वीरेंद्र सिंह राठौर का बयान

उन्होंने कहा कि युवाओं की टीम ने अपने पद से इस्तीफा देकर संकेत दिया है कि वह इसके लिए जिम्मेदार हैं. सिर्फ राहुल जिम्मेदार नहीं है .पार्टी के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया लेकिन इसमें से एक भी पहली पंक्ति का नेता नहीं है .पार्टी के अंदर इसी बात को लेकर आक्रोश है.

पढ़ें-राहुल की 'पुकार'...कांग्रेस में आई इस्तीफों की बाढ़

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने हार से सबक सीखते हुए कर्नाटक उत्तर प्रदेश और दिल्ली के जिला व ब्लॉक समितियां भंग कर दी. पार्टी ने तय किया है कि नए संगठन में एनएसयूआई यूथ कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस और दूसरे कांग्रेस संगठन में काम करने वाले लोगों को मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details