नई दिल्ली : लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग पब जी, ब्लू ह्वेल और अन्य कंप्यूटर गेम्स को बच्चों के लिए खतरनाक बताते हुए इन पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है.
कांग्रेस नेता वसंत कुमार ने शून्य काल में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि पब जी गेम, ब्लू ह्वेल और अन्य ऑनलाइन कंप्यूटर गेम बच्चों के लिए घातक हैं, इसलिए इन पर प्रतिबंधित लगना चाहिए.
लोकसभा में बोलते वसंत कुमार. उन्होंने कहा कि इन गेम्स की वजह से छोटे बच्चों का दिमाग प्रभावित हो रहा है और वे आक्रामक हो रहे हैं. इतना ही नहीं, उनकी सोच भी बदल रही है.
पढ़ें- '...ताकि उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाते देख सकूं'
मोबाइल और कंप्यूटर पर खेले जाने वाले इन गेम्स को 'विनाशकारी' बताते हुए उन्होंने सरकार से इनपर प्रतिबंध लगाने को लेकर गंभीरता से विचार करने को कहा. उनका कहना था कि ये खेल युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं.