नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रवादी नेशनल पार्टी (एनसीपी)सुप्रीमो शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार पर ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की है. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मराठवाड़ा के चुनाव प्रभारी राजीव सातव दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संग मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
राजीव सातव के अनुसार पिछले दिनों देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ, उसके बाद कांग्रेस के कर्नाटक से वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को सरकार ने ईडी के माध्यम से परेशान करने का सिलसिला जारी रखा. सरकार यहीं नहीं रुकी, जब राज ठाकरे ने सरकार के खिलाफ बयान दिया तो मोदी सरकार ने उन्हें भी ईडी से डराने का प्लान जारी रखा.
बकौल सातव, 'अब देश के कद्दावर नेता शरद पवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई बदले के भाव से मोदी सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई है जनता इसका जवाब देगी. कांग्रेस और एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर होने वाले अंतिम फैसले को लेकर सोनिया गांधी से चर्चा करने 10 जनपथ पहुंचे थे.'
राजीव सातव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद कहते हैं कि जब वे दिल्ली आए तो शरद पवार ने उन्हें बड़ी मदद की. लेकिन अब उन्हीं पवार के साथ ऐसा व्यवहार क्या यह अटल बिहारी वाजपेयी की ही भाजपा है, जो बदले के भाव से कार्रवाई कर रही है.