दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी में प्रियंका, बोलीं- उठाती रहूंगी आपकी आवाज - congress leader priyanka gandhi

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी में मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि चाहे हमारा जितना भी विरोध हो, हम आपकी आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने बीएचयू में छात्रों के साथ मुलाकात की. प्रियंका उन परिवारों से मिल रही हैं, जिनके परिजन सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में घायल हो गए थे. विस्तार से पढ़ें खबर.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 10, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 3:17 PM IST

वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी दौरे पर हैं. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर आक्रामक रूख अपनाया हुआ है. इसी कड़ी में वह सीएए हिंसा में घायल हुए लोगों से मिल रही हैं. यहां घायलों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मिलीं. इससे पहले प्रियंका ने वाराणसी के राजघाट स्थित रविदास मंदिर में पूजा की.

प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को जेल भेजने एवं उनके खिलाफ गंभीर मामला दर्ज करने के खिलाफ ‘हम संघर्ष करते रहेंगे और देश की आवाज उठाते रहेंगे, क्योंकि सरकार जो कर रही है वह संविधान के खिलाफ है.

प्रियंका गांधी


'प्रियंका वाराणसी में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जेल गये कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रही थीं.

प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा, 'शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को जेल में रखा गया, इनमें से एक, एकताजी की छोटी बच्ची उनका इंतजार कर रही थी. मैं इन सब से मिलना चाह रही थी. इन लोगों ने मुझसे बात की और बताया कि उनके साथ क्या क्या हुआ, बहुत अन्याय हुआ है उन सबके साथ.'

प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा, 'वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और कोई ऐसी बात नहीं थी लेकिन सबको जेल में पटक दिया गया. 15 दिन वहां रखा और अलग-अलग उन पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.'

प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा कि मुझे उन पर बहुत गर्व है कि इन लोगों ने इतना संघर्ष किया. हम संघर्ष करते रहेंगे और देश की आवाज उठाते रहेंगे, क्योंकि सरकार जो कर रही है संविधान के खिलाफ है.

प्रियंका गांधी

इससे पहले कांग्रेस महासचिव शुक्रवार को वाराणसी पहुंची और वह संत रविदास मंदिर गईं जहां उन्होंने प्रार्थना किया .

प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव वहां से इसके बाद पंचगंगा घाट गयी, जहां उन्होंने वहां स्थित श्रीमठ में पूजन एवं दर्शन किया.

प्रियंका गांधी

पढ़ें:जम्मू कश्मीर में पाबंदी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मुख्य बातें, यहां पढ़ें

Last Updated : Jan 10, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details