वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी दौरे पर हैं. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर आक्रामक रूख अपनाया हुआ है. इसी कड़ी में वह सीएए हिंसा में घायल हुए लोगों से मिल रही हैं. यहां घायलों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मिलीं. इससे पहले प्रियंका ने वाराणसी के राजघाट स्थित रविदास मंदिर में पूजा की.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को जेल भेजने एवं उनके खिलाफ गंभीर मामला दर्ज करने के खिलाफ ‘हम संघर्ष करते रहेंगे और देश की आवाज उठाते रहेंगे, क्योंकि सरकार जो कर रही है वह संविधान के खिलाफ है.
'प्रियंका वाराणसी में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जेल गये कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रही थीं.
उन्होंने कहा, 'शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को जेल में रखा गया, इनमें से एक, एकताजी की छोटी बच्ची उनका इंतजार कर रही थी. मैं इन सब से मिलना चाह रही थी. इन लोगों ने मुझसे बात की और बताया कि उनके साथ क्या क्या हुआ, बहुत अन्याय हुआ है उन सबके साथ.'