नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, यह विषय पार्टी को लगातार परेशान कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि राहुल अब भी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि राहुल को अपना त्याग-पत्र वापस ले लेना चाहिए. इन्हीं नेताओं में से एक हैं प्रमोद तिवारी.
तिवारी ने साफ तौर कहा कि ये समय राहुल के इस्तीफे देने का नहीं है, बल्कि इस्तीफा लेने का समय है. प्रमोद तिवारी ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों में ही सही, कई सीनियर नेताओं पर तंज कसा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. इस्तीफा तो ऐसे लोगों को देना चाहिए, जो पार्टी को ऐसी स्थिति में लेकर आए हैं.
तिवारी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस गांधी नेहरू परिवार से मुक्त रही है, पार्टी की स्थिति खराब रही है. चाहे बात 1977 की है, 1989 की हो या फिर 2004 के दौर की. इसलिए यह आग्रह किया जा रहा है कि ऐसे लोगों से इस्तीफा लिया जाए, जिन्होंने पार्टी को इस हालत में पहुंचाया है.