दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्तीफा देने का नहीं, इस्तीफा लेने का समय हैः प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने साफ तौर पर राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि यह समय इस्तीफा देने का नहीं है. तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को इस हाल तक पहुंचाया है, उन पर कार्रवाई करने का समय है. जानें, कमलनाथ और गहलोत पर क्या कहा तिवारी ने.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : May 28, 2019, 5:08 PM IST

Updated : May 28, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, यह विषय पार्टी को लगातार परेशान कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि राहुल अब भी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि राहुल को अपना त्याग-पत्र वापस ले लेना चाहिए. इन्हीं नेताओं में से एक हैं प्रमोद तिवारी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने की ईटीवी भारत से बातचीत

तिवारी ने साफ तौर कहा कि ये समय राहुल के इस्तीफे देने का नहीं है, बल्कि इस्तीफा लेने का समय है. प्रमोद तिवारी ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों में ही सही, कई सीनियर नेताओं पर तंज कसा है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. इस्तीफा तो ऐसे लोगों को देना चाहिए, जो पार्टी को ऐसी स्थिति में लेकर आए हैं.

तिवारी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस गांधी नेहरू परिवार से मुक्त रही है, पार्टी की स्थिति खराब रही है. चाहे बात 1977 की है, 1989 की हो या फिर 2004 के दौर की. इसलिए यह आग्रह किया जा रहा है कि ऐसे लोगों से इस्तीफा लिया जाए, जिन्होंने पार्टी को इस हालत में पहुंचाया है.

प्रमोदी तिवारी ने कहा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद पार्टी को लोकसभा में भारी हार का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंः राहुल के घर हलचल तेज, 'बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष' ?

ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान के सीएम गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा जा रहा है.

जब प्रमोद तिवारी से इस पर सवाल किए गए , तो उन्होंने जवाब देने से इंकार करते हुए कहा, पार्टी नेहरु परिवार के नेतृत्व में काम करेगी. और ऐसे वक्त में जरूरी है कि इस्तीफा उन लोगों से लिया जाए जिन्होंने पार्टी को इस हाल में पहुंचाया है.

Last Updated : May 28, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details