दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेल में चिदंबरम ने पढ़ा धार्मिक ग्रंथ, रात को नहीं आई नींद - p chidambaram reading books in jail

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं और उन्होंने जेल में एक रात भी बिताई. बताया जा रहा है कि रातों को उन्हे नींद नहीं आई और वे किताब (धार्मिक ग्रंथ) पढ़ते देखे गए.

पी चिदंबरम.

By

Published : Sep 6, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का नया ठिकाना एशिया की सबसे बड़ी जेल के तौर पर पहचान रखने वाली तिहाड़ जेल है, जहां उन्होंने गुरुवार को पहली रात काटी और शुक्रवार को अपने दिन की शुरुआत अहाते में टहलकर तथा चाय और दलिये के हल्के नाश्ते के साथ की.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता रात में ज्यादा सो नहीं सके. पूर्व मंत्री ने जेल के अहाते में टहलकर और कुछ धार्मिक ग्रंथ पढ़ने के बाद सुबह करीब छह बजे चाय, दलिये और दूध का हल्का नाश्ता किया. उन्हें अखबार भी दिए गए.

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में एक अदालत ने उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन्होंने बताया कि उनका वकील दोपहर में उनसे मुलाकात कर सकता है.

जेल के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता को अलग कोठरी और वेस्टर्न शौचालय के अलावा कोई विशेष सुविधाएं नहीं मिलेगी. ये विशेष सुविधाएं उन्हें उनके अनुरोध पर अदालत ने दी हैं.

अदालत ने उन्हें जेल में अपने साथ चश्मा, दवाएं ले जाने की अनुमति दी और निर्देश दिया कि उन्हें तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखा जाए क्योंकि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

पढ़ें:चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस मामले की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

अन्य कैदियों की तरह वह जेल के पुस्तकालय में जा सकते हैं और निश्चित अवधि के लिए टेलीविजन देख सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम ने आज हल्का नाश्ता किया. गत रात को उन्होंने जेल के मेन्यू के अनुसार रोटियां, दाल, सब्जी और चावल खाए.

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम को राउज एवेन्यू में एक विशेष सीबीआई अदालत से गुरुतिवार को नीले रंग की पुलिस बस में जेल में लाया गया. यह अजीब इत्तेफाक है कि उन्हें जेल नंबर 7 में बंद किया गया है जहां उनका बेटा आईएनएक्स मीडिया मामले में ही पिछले साल 12 दिनों तक रहा था.

पढ़ें:तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद होंगे चिदंबरम, मिलेंगी यह सुविधाएं

अधिकारियों ने बताया कि जेल को पहले ही तैयार कर दिया गया था, क्योंकि जेल अधिकारियों को आभास था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ चल रहे अदालती मामलों के मद्देनजर उन्हें यहां लाया जा सकता है.

जेल नंबर 7 में दरअसल वे कैदी रहते हैं जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों का सामना करते हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को भी इस जेल में बंद किया गया है. ईडी अगस्ता वेस्टलैंड और एक बैंक धोखाधड़ी के मामले में उनकी जांच कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तिहाड़ जेल में 17,400 कैदी हैं जिनमें करीब 14,000 विचाराधीन कैदी शामिल हैं.

पढ़ें: सिब्बल ने कोर्ट, सरकार, CBI, ED से पूछा- कौन करेगा मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा

31 दिसंबर 2018 तक तिहाड़ जेल में 14,938 पुरुष और 530 महिलाएं बंद थी जो 31 दिसंबर 2017 के मुकाबले 2.20 प्रतिशत अधिक संख्या है.

विचाराधीन कैदियों की संख्या बढ़ने के कारण यह बढ़ोत्तरी हुई है.

तिहाड़ जेल में दिवंगत कांग्रेस नेता संजय गांधी, पूर्व जेएनयूएसयू नेता कन्हैया कुमार, राजद प्रमुख लालू यादव, उद्योगपति सुब्रत रॉय, गैंगस्टर छोटा राजन और चार्ल्स शोभराज, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई हाई-प्रोफाइल कैदी रह चुके हैं.

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के दोषी भी इसी जेल में बंद हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details