दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा - कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद में सिद्धू ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. पढे़ं पूरा मामला....

नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : Jul 14, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को पत्र भेज दिया है. पिछले कई दिनों से राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच विवाद चल रहा था.

राहुल गांधी को भेजा गया इस्तीफा

सिद्धू ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. सिद्धू ने 10 जून को ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन इसका आज खुलासा किया है. दरअसल, सिद्धू और कैप्टन के बीच लोकसभा चुनावों के बाद से ही मनमुटाव शुरू हो गया था.

सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसके बाद सिद्धू पंजाब कैबिनेट की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. सिद्धू सीएम अमरिंदर सिंह द्वारा अपना विभाग छीने जाने से नाराज थे. साथ ही सिद्धू ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details