नई दिल्लीः कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने देश में विस्फोट तरीके से बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर देशव्यापी चर्चा होनी चाहिए, इसके लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए.
जितिन प्रसाद ने भारतीय अर्थव्यवस्था की धीमी गति और बढ़ती बेरोजगारी के लिए जनसंख्या वृद्धि को जिमेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि देशहित के मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
प्रसाद ने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था डूब रही है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण पर्यावरण पर प्रभाव, प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव पड़ रहा है. राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर हमें एक साथ मिलकर आगे आना चाहिए.