दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी गलती से पीएम बन गए, नेहरू के सामने नहीं है कोई हैसियत : कांग्रेस नेता हुसैन दलवई - कांग्रेस नेता हुसैन दलवई

मौलाना आजाद विचार मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेहरू के सामने बहुत छोटे हैं, वह गलती से सत्ता मे आ गए हैं.

हुसैन दलवई ( फाइल फोटो )
हुसैन दलवई ( फाइल फोटो )

By

Published : Jan 24, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:26 AM IST

मुंबई : कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य हुसैन दलवई ने शुक्रवार को मौलाना आजाद विचार मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवाहर लाल नेहरू के सामने बहुत छोटे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी जी आपकी हैसियत क्या है ? आप तो नेहरू के सामने कुछ नहीं हो, बहुत छोटे हो. लोग गलती से कहां कहां बैठते हैं. यह कुदरत की बात है जो आप वहां (सत्ता) में बैठे हैं. आप वहां (सत्ता) में बैठे हैं, वहां आपको देश की जनता ने बैठाया है और आपको वहां से निकालने का काम भी देश की जनता करेगी.

हुसैन दलवई

पढ़ें- एनसीसी-एनएसएस से दिखती है अनुशासन और सेवा की समृद्ध परंपरा : पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम आपसे हाथ जोड़कर कहते हैं कि आप गलत रास्ते पर हैं, जरा ठीक रास्ते पर आइए. उन्होंने कहा कि हम सावरकर के नहीं बल्कि गांधी के मानने वाले हैं और गांधी जी ने कभी भी अहिंसा का रास्ता नहीं छोड़ा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details