दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम को 'पावन' दिवस बता दी 'सलामी', हो रहे ट्रोल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम को 'पावन अवसर' बताते हुए मुसलमानों को 'सलामी' दी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया है.

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 11, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:19 AM IST

भोपाल: अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर एक बार टवीट कर घिर गए हैं. दरअसल उन्होंने मुहर्रम के दिन को पावन अवसर दिन बताकर मुस्लिमों को 'सलामी' दे डाली. इसके बाद सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम के दिन ट्वीट किया..

आपको बता दें कि मंगलवार को मुहर्रम पर दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टवीट किया. उसमें उन्होनें लिखा कि 'सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम', जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाना पर आ गए हैं. लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि यह कोई पावन मौका नहीं है बल्कि गम का मौका है.

यूजर ने लिखा...

पढ़ें- मुहर्रम से पहले कश्मीर में सुरक्षा बल चौकस, कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगे

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है दुख का दिन हो या खुशी का दिन'. एक और यूजर ने लिखा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मुहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती'.

बता दें कि सातवीं शताब्‍दी में हजरत इमाम हुसैन के करबला की जंग में शहीद होने की याद में शिया मुसलमान मुहर्रम के दिन उनको याद करते हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details