नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है. साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था.
कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, 'एक आतंकवादी दूसरे आतंकवादी की सराहना करेगा ही. साध्वी प्रज्ञा और नाथूराम गोडसे, दोनों गुरु भाई-बहन हैं. ऐसे में साध्वी प्रज्ञा का गोडसे को लेकर ऐसा बयान आना लाजिमी है, लेकिन यहां प्रश्न उठता है भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की विचारधारा को मानने वाली है या नाथूराम गोडसे की.'
वहीं इस बयान बाद भाजपा द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा सलाहकार समिति से हटाए जाने को लेकर अखिलेश प्रताप ने कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी के दिखावे का नाटक है. भारतीय जनता पार्टी असल में नाथूराम गोडसे के साथ है.'