दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी प्रज्ञा और नाथूराम गोडसे, दोनों गुरु भाई-बहन हैं : अखिलेश प्रताप सिंह - कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह

कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर यह पार्टी गांधी की विचारधारा को मानती है, तो वह लोकसभा से प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता रद्द करे.

ईटीवी भारत से बात करते अखिलेश प्रताप सिंह
ईटीवी भारत से बात करते अखिलेश प्रताप सिंह

By

Published : Nov 28, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है. साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था.

कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, 'एक आतंकवादी दूसरे आतंकवादी की सराहना करेगा ही. साध्वी प्रज्ञा और नाथूराम गोडसे, दोनों गुरु भाई-बहन हैं. ऐसे में साध्वी प्रज्ञा का गोडसे को लेकर ऐसा बयान आना लाजिमी है, लेकिन यहां प्रश्न उठता है भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की विचारधारा को मानने वाली है या नाथूराम गोडसे की.'

ईटीवी भारत से बात करते अखिलेश प्रताप सिंह.

वहीं इस बयान बाद भाजपा द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा सलाहकार समिति से हटाए जाने को लेकर अखिलेश प्रताप ने कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी के दिखावे का नाटक है. भारतीय जनता पार्टी असल में नाथूराम गोडसे के साथ है.'

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसे ही बयान दिया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. अब वह खामोश क्यों हैं.

पढ़ें- गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई

अखिलेश प्रताप ने कहा कि, जो पार्टी गोडसे की विचारधारा रखती हो, उससे न्याय की उम्मीद नही की जा सकती. अगर पीएम मोदी यह बताना चाहते हैं कि वह गांधीवादी सोच को मानते हैं, तो वह लोकसभा से तुरंत प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता रद्द करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details