नई दिल्ली : कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन ने जम्मू कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों में बदलाव होने के बाद छह महीने बीत चुके हैं.
लोकसभा में बोले अधीर रंजन चौधरी- अनुच्छेद 370 हटने के बाद पत्थरबाजी की 1999 घटनाएं - adhir ranjan chowdhary in lok sabha
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन ने जम्मू कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों में बदलाव होने के बाद छह महीने बीत चुके हैं. उन्होंने सियाचिन में तैनात सैनिकों से जुड़े सवाल भी किए.
लोकसभा में अधीर रंजन
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर में 2019 में 1999 बार पत्थरबाजी हुई है. उन्होंने कहा कि 2018 में पत्थरबाजी की 1458, जबकि 2017 में 1412 पथराव की घटनाएं देखी गईं.
चौधरी ने सियाचिन में सेना को दी जाने वाली सुविधाओं पर नियंत्रक एवं महालेखाकार (सीएजी) की रिपोर्ट के हवाले से भी सवाल खड़े किए.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:51 AM IST