नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बहस के दौरान फिर से विवादित बयान दे दिया. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि भारत 'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी सभी मुद्दों पर बोलते हैं, लेकिन इस मुद्दे (महिलाओं के खिलाफ अपराध) पर खामोश हैं. भारत 'मेक इन इंडिया' से हटकर 'रेप इन इंडिया' की तरफ बढ़ रहा है.'
चौधरी हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई दुष्कर्म की घटनाओं के संदर्भ में ये बातें बोल रहे थे.