नई दिल्ली: कश्मीर मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने कश्मीर को कॉन्सेंट्रेशन कैंप में बदल दिया है.
अधीर रंजन ने कश्मीर की तुलना हिटलर के नाजी कैंप से की - धारा 370
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर की तुलना कॉन्सेंट्रेशन कैंप से की. उन्होंने पूछा यह सब क्या हो रहा है.
अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
उन्होंने इस कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मोदी ने लाल किले के प्राचीर से घोषणा की थी कि वे कश्मीरियों को गोलियां से नहीं बल्कि उन्हें गले लगाकर आगे बढ़ाएंगे. लेकिन आज कश्मीर का यह हाल है कि इसे कॉन्सेंट्रेशन कैंप में तब्दिल कर दिया गया है. इंटरनेट सेवा भी बंद है, अमरनाथ यात्रा भी नहीं हो रही है. वहां क्या हो रहा है.