दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व कांग्रेसी ने पार्टी को बताया प्रवासी पक्षी, कहा- व्यवहार स्वीकार नहीं - congress leader praises pm modi

कांग्रेस के नेता ए पी अब्दुल्लाकुट्टी लोकसभा चुनाव में मोदी की शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी की तारीफ कर विवादों में घिर गए है. जाने क्या है पूरा मामला...

कांग्रेस के नेता ए पी अब्दुल्लाकुट्टी

By

Published : May 31, 2019, 12:04 AM IST

Updated : May 31, 2019, 9:38 AM IST

तिरुवनंतपुरम: नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर पार्टी के अंदर खलबली मचाने वाले ए पी अब्दुल्लाकुट्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र ने उन्हें एक प्रवासी पक्षी करार दिया है. साथ ही उनके व्यवहार को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया.

आपको बता दें कि अब्दुल्लाकुट्टी माकपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे. उन्होंने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी को मिली प्रभावी जीत के बाद मोदी की प्रशंसा की थी. साथ ही कांग्रेस के मुखपत्र 'वीक्षानम' के एक संपादकीय में कहा गया, 'कांग्रेस के अंदर रहकर भाजपा की तारीफ पूरी तरह अस्वीकार्य है. एक प्रवासी पक्षी की तरह सत्ता में आने की उम्मीद में अब्दुल्लाकुट्टी माकपा से कांग्रेस में आए है. अब वह भगवा दल में अपनी संभावनाएं टटोल रहे हैं.'

पढ़ें: मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान चाय बेचने आया बिहार का ये नौजवान

इसमें कहा गया कि दो बार माकपा सांसद और दो बार कांग्रेस विधायक रहे अब्दुल्लाकुट्टी अब कमल के तालाब में डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं. संपादकीय में अब्दुल्लाकुट्टी को 'सत्ता का भूखा' बताया गया और कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कसारगोड सीट से टिकट नहीं दिये जाने से वह नाराज थे.

Last Updated : May 31, 2019, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details