नई दिल्ली : भारत में चीन की कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सांसदों को सदन में अनिवार्य रूप से लोकसभा में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. पार्टी ने इसके लिए ह्विप भी जारी किया है.
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मानसून सत्र के पहले दिन ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सरकार से जवाब मांगते हुए लिखा था कि चीन भारत के कई शीर्ष लोगों की जासूसी कर रहा है. सरकार को इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद में चर्चा करनी चाहिए.