दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में चीन की कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग, कांग्रेस का ह्विप - कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा

भारत में चीन की कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. सांसदों की लोकसभा में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने ह्विप भी जारी किया है.

भारत में चीन की कथित जासूसी
भारत में चीन की कथित जासूसी

By

Published : Sep 15, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली : भारत में चीन की कथित जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सांसदों को सदन में अनिवार्य रूप से लोकसभा में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. पार्टी ने इसके लिए ह्विप भी जारी किया है.

कांग्रेस ने ह्विप जारी किया

गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मानसून सत्र के पहले दिन ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सरकार से जवाब मांगते हुए लिखा था कि चीन भारत के कई शीर्ष लोगों की जासूसी कर रहा है. सरकार को इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद में चर्चा करनी चाहिए.

चीन की कथित जासूसी की खबर को लेकर सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अगर यह सही है तो- -क्या मोदी सरकार को इस गंभीर मामले का पहले पता था? या भारत सरकार को पता ही नहीं चला की हमारी मुखबरी हो रही है?'

चीन की कथित जासूसी की खबर को लेकर सुरजेवाला का ट्वीट

सुरजेवाला ने कहा था कि सरकार की ओर से चीन को अपनी हरकतों से बाज़ आने का स्पष्ट संदेश देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details