नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चीन को लेकर हमारे देश के जवानों का मनोबल गिरा रही है और झूठ व भ्रम फैला रही है. उन्होंने पूछा कि चीन को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरेंडर की बात क्यों कर रही है.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भारत के प्रधानमंत्री कमजोर हैं वह सरेंडर कर रहे हैं. इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं, जबकि इससे सेना का भी मनोबल गिरता है. चाइना को लेकर हर प्रकार का षड्यंत्र कर रहे हैं.
पात्रा ने कहा कि जब भी देश पर कोई भी संकट आता है, तो कांग्रेंस उस संकट को एक प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल करती है. उन्होंने आरोप लगा दिया कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के लिए घर में भी लॉन्चिंग पैड के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.