नई दिल्ली: भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बदले की भावना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सन्तुलन खो बैठे हैं और बिना सिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया कि पांच वर्षों से मोदी सरकार ने जांच क्यों नहीं कराई? सुरजेवाला ने कहा, 'हार नजदीक देखकर मोदी जी लड़खड़ा रहे हैं , भटका भी रहे हैं. लेकिन 2019 में भी वह तीन प्रान्तों की तरह हारने वाले हैं.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी से नफरत और बदले की आग में मोदी जी और स्मृति ईरानी जी इतने अंधे हो गए हैं कि वो सन्तुलन खो बैठे हैं और रोजाना बेसिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'आपकी पांच साल से सरकार है. आपने अब तक जांच क्यों नहीं की? सारी जांच एजेंसियां उनके पास हैं तो फिर 2019 में आरोप लगाने के लिए इंतजार क्यों कर रहे थे?' उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है.