दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सन्तुलन खो बैठे हैं मोदी और स्मृति ईरानी, जांच क्यों नहीं कराई: कांग्रेस - 2019 loksabha election

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए थे. कांग्रेस ने इन आरोपों पर पलटवार किया.

रणदीप सुरजेवाला और स्मृति ईरानी.

By

Published : Mar 13, 2019, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बदले की भावना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सन्तुलन खो बैठे हैं और बिना सिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया कि पांच वर्षों से मोदी सरकार ने जांच क्यों नहीं कराई? सुरजेवाला ने कहा, 'हार नजदीक देखकर मोदी जी लड़खड़ा रहे हैं , भटका भी रहे हैं. लेकिन 2019 में भी वह तीन प्रान्तों की तरह हारने वाले हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी से नफरत और बदले की आग में मोदी जी और स्मृति ईरानी जी इतने अंधे हो गए हैं कि वो सन्तुलन खो बैठे हैं और रोजाना बेसिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'आपकी पांच साल से सरकार है. आपने अब तक जांच क्यों नहीं की? सारी जांच एजेंसियां उनके पास हैं तो फिर 2019 में आरोप लगाने के लिए इंतजार क्यों कर रहे थे?' उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश में लाखों रोजगारों को खत्म कर दिया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि देश में न रोजगार है न नौकरी है और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी बंटाधार हो चुका है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि मोदी देश के ऐसे पहले पीएम हैं, जिन्होंने 10 लाख नौकरियां खत्म की हैं.

स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'किसी अयोग्य और अशिक्षित व्यक्ति के मंत्री बनने पर यही सब होता है.'

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने हरियाणा में जमीन खरीद के एक मामले का हवाला देते हुए कहा कि एचएल पाहवा नाम के एक शख्‍स के यहां प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की रेड में उसके पास से राहुल गांधी के साथ लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह माना गया है कि संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन रही है.

भाजपा ने यह हमला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली रैली के बाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details