दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा से निराशा हुई : कांग्रेस - भारतीय रिजर्व बैंक

कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर कहा है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति से निबटने के लिए सरकार को ज्यादा कदम उठाने चाहिए.

अजय माकन
अजय माकन

By

Published : Apr 17, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को उठाए गए कदमों की घोषणा पर कहा कि इससे लोगों को निराशा हुई है.

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, 'आरबीआई की घोषणा का कोई मतलब नहीं है. लोगों को इससे निराशा हुई है.'

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति से निबटने के लिए सरकार को ज्यादा कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते केंद्रीय बैंक आर्थिक हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और वह आर्थिक तंत्र में पर्याप्त नकदी बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा.

पढ़ें- नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर

केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर उसे 3.75 प्रतिशत कर दिया. हालांकि, रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिवर्स रेपो दर घटने से बैंक अपनी नकदी को फौरी तौर पर रिजर्व बैंक के पास रखने को कम इच्छुक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details