दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक पहुंचे जयपुर, सरकार बनाने की कवायद तेज

महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाने की होड़ में लग गये हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के विधायकों की जयपुर में बैठक हुई.

अहमद पटेल.

By

Published : Nov 11, 2019, 12:08 AM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने यह साफ कर दिया कि वह सरकार नहीं बना सकते. यह बात सामने आने के बाद से ही कांग्रेसी खेमें में हलचल तेज हो गई है. शिवसेना ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा.

सूत्रों के हवाले से पता चला कि कांग्रेस के सभी विधायक रविवार को जयपुर पहुंच गए और वहां बैठक कर शिवसेना के साथ गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा की. इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता भी शामिल हुए.

पार्टी के बड़े नेता अहमद पटेल भी कुछ ही देर में जयपुर पहुंचने वाले हैं. बैठक के बाद, जो भी निष्कर्ष निकलेगा वह दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ साझा किया जाएगा.

पढे़ं: महाराष्ट्र : बीजेपी के इनकार के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्यौता

साथ ही कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख्य शरद पवार दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details