दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सेवादल ने किताब बांट उठाए 'सावरकर की वीरता' पर सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन सेवादल ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शिविर का आयोजन किया है. इसमें आरएसएस और विनायक दामोदर सावरकर पर दो किताबें बांटी गई हैं. किताब में आरएसएस और सावरकर की जानकारी विवादित नजर आ रही है, लेकिन सेवादल ने इसे सही बताया है. जानें विस्तार से...

congress-distributed-disputed-book-on-rss-and-savarkar-in-bhopal
आरएसएस और सावरकर पर बांटी विवादित किताब

By

Published : Jan 2, 2020, 7:34 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के संगठन सेवादल के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सावरकर पर विवादित किताब बांटे जाने की बात सामने आई है. किताब में दामोदर सावरकर के जीवन पर विवादित चरित्र की बात सामने आई है. मामले में कांग्रेस सेवादल का कहना है कि जो भी किताब बांटी गई है, उसमें जो जानकारी दी गई है वह सही है.

दरअसल सावरकर पर किताब बांटी गई है, जिसमें उसका शीर्षक है कि 'वीर सावरकर कितने वीर?' जिसमें सावरकर पर विवादित जानकारी दी गई है. किताब में कई जगह सावरकर और नाथूराम गोडसे पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और दोनों पर अल्पसंख्यकों के मामले में भी आरोप लगाए गए हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन सेवादल का बयान

इसे भी पढ़ें- सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर घमासान, पक्ष-विपक्ष के नेता मुखर

इसी तरह आरएसएस पर जो किताब बांटी गई है उसमें भी इसी प्रकार की जानकारी दी गई है. जिसमें आरएसएस प्रमुख से लेकर हर मुद्दे पर निशाना साधा गया है. मामले में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि किताब में लिखे गए सारे तथ्य इतिहास में दर्ज है.

विवादित जानकारी

लालजी देसाई ने कहा कि बिना किसी तथ्य के इसका जिक्र नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की संख्या इसीलिए ज्यादा है क्योंकि दंगा करने वाले हमेशा भीड़ में ही आते हैं और शांति मार्च करने वाले लोग कम होते हैं.

विवादित जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details