भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के संगठन सेवादल के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सावरकर पर विवादित किताब बांटे जाने की बात सामने आई है. किताब में दामोदर सावरकर के जीवन पर विवादित चरित्र की बात सामने आई है. मामले में कांग्रेस सेवादल का कहना है कि जो भी किताब बांटी गई है, उसमें जो जानकारी दी गई है वह सही है.
दरअसल सावरकर पर किताब बांटी गई है, जिसमें उसका शीर्षक है कि 'वीर सावरकर कितने वीर?' जिसमें सावरकर पर विवादित जानकारी दी गई है. किताब में कई जगह सावरकर और नाथूराम गोडसे पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और दोनों पर अल्पसंख्यकों के मामले में भी आरोप लगाए गए हैं.