दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की चुनाव आयोग से कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग - आचार संहिता

कर्नाटक में होने वाने विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग से राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. कांग्रेस ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से कार्यवाई की मांग की है.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 17, 2019, 9:59 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग से राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले लागू आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिये राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

आपको बता दें, उच्चतम न्यायालय ने 13 नवंबर को जैसे ही कांग्रेस-जद (एस) के 17 विधायकों को अयोग्य करार देने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को बरकरार रखने और उन्हें उपचुनाव लड़ने की अनुमति दी, 16 विधायक भाजपा में शामिल हो गए.

हालांकि, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा इन्हें कथित रूप से कर्नाटक का भावी मंत्री कहने पर कड़ी आपत्ति जताई.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, 'येदियुरप्पा ने 16 विधायकों का भाजपा में स्वागत करते समय उन्हें उपचुनाव के बाद कर्नाटक के 'भावी मंत्री' बताते हुए कहा था कि उनसे जो भी वादे किये गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा.

पढ़ें- कर्नाटक: अयोग्य घोषित विधायक BJP में शामिल, रोशन बेग पर अभी फैसला नहीं

राव ने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा ने भाजपा उम्मीदवारों की चुनावी संभावनाओं को बढ़ाने के मद्दनेजर इन क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह बयान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details