नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) के उमरंगसो हाइड्रो पावर स्टेशन की पाइप लाइन के फटने के बाद विपक्षी दल ने पर्यावरण पर चिंता जताई है.
साथ ही विपक्षी दल ने बीजेपी सरकार पर इस चिंताजनक आपदा का जिम्मेदार ठहराया है.
असम के कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने इस घटना के लिए राज्य में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की है.
आपको बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को कपिली पावर प्लान्ट की पाइप फट जाने से बाढ़ आ गई जिसमें NEEPCO ( उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के 3 कर्मचारी और एक वर्कर बह गए थे, जिनका अब तक कोर्ई पता नहीं चला है.
ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में बोरदोलोई ने कहा कि NEEPCO के अधिकारियों और सीएमडी ने घटना की वजह कपिली नदी के अम्लीय जल को बताया है.
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से हो कोयला खनन की वजह से नदी का जल अम्लीय हो गया है.