दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : कांग्रेस ने कहा- छोटे उद्योगों की तरफ ध्यान दे सरकार - congress on job loss

लॉकडाउन के बीच नौकरियों को लेकर कांग्रेस पार्टी का बयान सामने आया है. कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को सुझाव देते हुए कहा कि नौकरियों की अनिश्चितता बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह गरीबों को राशन प्रदान करे. इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम कर रहे हजारों भारतीय नागरिकों की नौकरियों को खतरे में बताया है.

congress-demands-center-to-ensure-180-days-extension-of-post-job-loss-limit-of-h1b-visa-holders
अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम कर रहे भारतीयों की नौकरी पर खतरा

By

Published : Apr 10, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में लॉकडाउन की स्थिति के बीच कांग्रेस का बयान सामने आया है. दरअसल पार्टी के नेताओं अधीर रंजन चौधरी और रणदीप सुरजेवाला ने रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

इस क्रम में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को सुझाव देते हुए कहा कि नौकरियों की अनिश्चितता बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा. इस लॉकडाउन के दौरान सरकार को छोटे उद्योगों पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब इनके पास पूंजी नहीं रहेगी तो यह लोगों को रोजगार कैसे देंगे.

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम से देश के गरीबों को राशन प्रदान करने की भी अपील की है.

अधीर रंजन चौधरी का बयान

इसके अलावा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम कर रहे हजारों भारतीय नागरिकों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है और ऐसे में उनके हितों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल देना चाहिए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले मलेरिया की दवा के निर्यात के संदर्भ में 'इंडिया फर्स्ट' की नीति पर समझौता किया और अब उसके लिए जरूरी है कि वह अमेरिका में काम करने वाले भारतीय नागरिकों की जीविका की सुरक्षा करें.

उन्होंने एक बयान में कहा कि एच-1बी वीजा पर 3,09,986 भारतीय काम कर रहे हैं. अब 75 हजार भारतीय नागरिकों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अमेरिकी सरकार से बातचीत के जरिए यह सुनिश्चित किया जाए कि नौकरी जाने की स्थिति में एच-1बी की मियाद 60 दिन की बजाय 180 दिन के लिए बढ़ाई जाए, ताकि संबंधित व्यक्ति वैकल्पिक नौकरी तलाश सके.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह भी है कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करे कि नौकरी गंवाने वाले हर भारतीय को वहां कोविड-19 से जुड़े कदमों का लाभ मिल सके.

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details