नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टियों ने बाहुबली और दागी नेताओं को भी टिकट दिए हैं. एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने पूर्व राज्यमंत्री मंजू वर्मा को मैदान में उतारा है. मंजू वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी हैं, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
कांग्रेस ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जेडीयू द्वारा विधानसभा का टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार और भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें इस महिला नेता की उम्मीदवारी तत्काल वापस लेनी चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह आग्रह भी किया कि वह इस मामले में दखल दें और अगर जेडीयू मंजू वर्मा को चुनावी मैदान से नहीं हटाती है तो भाजपा को उसके साथ गठबंधन खत्म करना चाहिए.
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा महिला सुरक्षा को लेकर यह सरकार और भाजपा कितनी गंभीर है, उसे हमने हाथरस के मामले में और कई अन्य मामलों में देख लिया है. अब बिहार में मंजू वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो बच्चियों से दुष्कर्म से जुड़े मामले में आरोपी हैं.