दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने मोदी सरकार से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग की - undefined

कांग्रेस ने मोदी सरकार से शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है. इस संबंध में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी

By

Published : Oct 26, 2019, 11:27 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा' किया जाए.

तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो प्रतिरोध किया, उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई और वहीं इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया.

ये भी पढ़ें :सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करना महात्मा गांधी का अपमान : कांग्रेस

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, '26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए. इनको आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए. चंडीगढ़ (मोहाली) स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा किया जाए.'

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details