दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EVM सहित अन्य मुद्दों पर EC से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

चुनाव आयोग से कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने आयोग से EVM में गड़बड़ी होने से लेकर उन्हें बदले जाने तक का विवरण मुहैया कराने का अनुरोध किया.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी. (फाइल फोटो)

By

Published : May 4, 2019, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग (EC) से मुलाकात की और प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और मतदान केंद्रों के विवरण मुहैया कराने का अनुरोध किया. जिससे कि 23 मई को मतगणना के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

EC से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में विवरण मुहैया कराने का भी अनुरोध निर्वाचन आयोग से किया कि कैसे EVM में गड़बड़ी आई और फिर उन्हें बदला गया. जिससे कि मतगणना के दौरान विवरण का मिलान किया जा सके.'

पढ़ें:भाजपा ने प्रियंका की टिप्पणी को लेकर राहुल पर बोला हमला

बता दें, प्रतिनिधिमंडल में सिंघवी के अलावा आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश शामिल थे. प्रनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने का भी EC से अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details