नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग (EC) से मुलाकात की और प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और मतदान केंद्रों के विवरण मुहैया कराने का अनुरोध किया. जिससे कि 23 मई को मतगणना के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.
EC से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में विवरण मुहैया कराने का भी अनुरोध निर्वाचन आयोग से किया कि कैसे EVM में गड़बड़ी आई और फिर उन्हें बदला गया. जिससे कि मतगणना के दौरान विवरण का मिलान किया जा सके.'