दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खड़गे को नहीं पसंद आई राफेल की 'पूजा', निरुपम बोले- वह नास्तिक हैं - france rafale deal

फ्रांस ने औपचारिक तौर पर राफेल भारत को सौंपा है. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने विमान की पूजा की थी. इसी विषय को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूजा को तमाशा बताया है. हालांकि, कांग्रेस के बागी नेता संंजय निरुपम ने इसकी आलोचना की है.

राजनाथ सिंह

By

Published : Oct 9, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान की पूजा को तमाशा बताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी. उनके अनुसार हमारी सरकार ने बोफोर्स का सौदा किया था, तो उसे लाने के लिए इस तरह का कोई ड्रामा नहीं किया था.

खड़गे के इस बयान पर संजय निरुपम ने कहा कि वे नास्तिक हैं. उन्हें परंपरा क्या है, इसकी समझ नहीं है.

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर फ्रांस में राफेल की पूजा की थी. मंगलवार को फ्रांस ने औपचारिक तौर पर राफेल भारत को सौंपा था. इसी मौके पर रक्षा मंत्री ने आयुध पूजा की थी.

कांग्रेस ने पूजा को ड्रामा बताया.

कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार ने भी इस तरह से कई समझौते किए थे. लेकिन जब भी ऐसे विमान या शस्त्रों को लाने की बारी आती थी, हमने कभी इसका प्रदर्शन नहीं किया और ना ही ऐसा कोई तमाशा खड़ा किया.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि शस्त्र पूजा को तमाशा नहीं कहा जा सकता. निरुपम ने कहा कि हमारे देश में शस्त्र पूजा की पुरानी परंपरा है. समस्या ये है कि खड़गे जी नास्तिक हैं. निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी लोग नास्तिक नहीं हैं.

कांग्रेस पार्टी की इस प्रतिक्रिया पर गृह मंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि क्या राफेल की पूजा करना गलत था. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह नहीं पता है कि किसकी आलोचना करें और किसकी नहीं.

Last Updated : Oct 9, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details