नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा पर गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले उसके विधायकों का इस्तीफा दिलाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर डराने-धमकाने का आरोप लगाया, और चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि राज्य में 19 जून तक उसके किसी भी विधायक को, किसी भी मामले में परेशान नहीं किया जाए और निष्पक्ष चुनाव हो.
पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से चुनाव आयोग के समक्ष इस मामले में शिकायत की. पार्टी की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में अहमद पटेल, शक्ति सिंह गोहिल, रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी और कुछ अन्य नेता शामिल थे.
कांग्रेस ने आयोग को दिए ज्ञापन में गुजरात की भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि पंजभाई वंश नामक विधायक को परेशान किया जा रहा है ताकि वह इस्तीफा दे दें.