दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस में अनुशासनहीनता से नाराज हैं सोनिया, मामले की जांच के निर्देश - कांग्रेस पार्टी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वन मंत्री उमंग सिंघार के बीच चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सूबे मे चल रहे विवाद को लेकर बेहद नाराज हैं. दीपक बावरिया ने इस पूरे विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत की.

मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया

By

Published : Sep 7, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर अपना दबदबा बनाने के लिए प्रदेश के अंदर के कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच आपसी टकराव से सोनिया गांधी बेहद नाराज है.

इसी विषय पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि पिछले दिनों पार्टी फोरम से बाहर जाकर कुछ नेताओं ने जो कुछ किया उसकी जानकारी हमने पार्टी आलाकमान को दी है.

दीपक बावरिया ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उससे सोनिया गांधी बेहद नाराज हैं और मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी.

कांग्रेस पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक ने की मिडिया से बात चीत

उन्होने कहा कि पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिये हैं कि अगर कोई पार्टी का नेता अनुशासनहीनता दिखाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए.

पढ़ें-ज्योतिरादित्य, दिग्विजय के बीच मतभेद सोनिया ने किया अनुशासनात्मक कमेटी का गठन

आपको बता दें पिछले दिनों कमलनाथ सरकार में मंत्री उमंग सिंघार ने खुलेआम मीडिया के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में और दिग्विजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी और बयानबाजी की थी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details