बेंगलुरु :कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का यह कहना कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, 'खतरे' का एक संकेत है जो उन्हें चिंतित कर रहा है.
शिवकुमार ने कहा, 'मुख्यमंत्री को यह कहने की क्या जरूरत थी कि वह शेष ढाई साल पद पर बने रहेंगे? क्या उनसे किसी ने पूछा था? उन्हें दो साल हों या एक साल हो, पद पर रहने दें.'
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि शायद कोई चिंता है जो उन्हें परेशान कर रही है और इस वजह से मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.
उन्होंने दावा किया, 'उनके (येदियुरप्पा के) खुद के (भाजपा के) विधायक कह रहे हैं कि 15 जनवरी के बाद नया नेता आएगा. यदि मुख्यमंत्री को ही खुद को प्रमाण पत्र देना पड़ रहा है तो फिर यह साफ है कि कहीं कुछ खतरनाक था.' शिवकुमार, येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल पूरा करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.