दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची, सासाराम से मीरा कुमार लड़ेंगी चुनाव - लोकसभा चुनाव 2019

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर एक और सूची जारी कर दी है. इसमें बिहार के चार, ओडिशा के सात और उत्तर प्रदेश के एक प्रत्याशी का नाम शामिल है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 29, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों का एलान करते हुए सूची जारी की है. ये उम्मीदवार बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से हैं. बिहार से चार, ओडिशा से सात और एक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से है. इसमें पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा किमार भी शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में मीरा कुमार बिहार के सासाराम से उम्मीदवार हैं. वहीं बात महाराजगंज की करें,तो वहां से इस बार तनुश्री त्रिपाठी को टिकट नहीं मिला. उनकी जगह परसुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूचि.

बिहार से शामिल 4 उम्मीदवारों में सुपौल से रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है.समस्तीपुर से डॉ अशोक कुमार चुनाव लड़ेंगेमुंगेर से नीलम देवी प्रत्याशी हैं और सासाराम से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार.

सूची में ओडिशा के 7 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें क्योंझर से फकीर मोहन नायक उम्मीदवार हैं.बालासोर से नवाज्योति पटनायक. भद्रकसे मधुमिता सेठी चुनाव लड़ेंगी. ढेंकनाल से ब्रिगेडियर केपी सिंहदेव चुनाव लड़ेंगे. इनके साथ ही केंद्रपाड़ा से धारिंधर नायक प्रत्याशी हैं. प्रतिमा मलिक जगतसिंहपुर से चुनाव से लड़ेंगी. सत्य प्रकाश नायक पुरी से चुनाव लड़ेंगे.

उत्तर प्रदेश के महारागंज सीट से भी कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. महाराजगंज से सुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ेंगी.

Last Updated : Mar 29, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details