दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, पार्टी इन नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं! - today haryana congress news

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को जारी किए जाने के आसार हैं. सूत्रों ने बताया कि कुछ सीटों को लेकर फैसला नहीं हो पाने की वजह से एक बार फिर से आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. दूसरे दौर की बैठक के बाद ही पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

By

Published : Oct 2, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:18 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए 74 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार हो गई है. माना जा रहा है कि आज 24 मजबूत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

बाहरी नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं है कांग्रेस
वहीं बीजेपी ने पहले ही हरियाणा के 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने वाले नेताओं ने कांग्रेस में टिकट का जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस बाहरी नेताओं को मौका देने के मूड में नहीं है.

युवाओं, महिलाओं को दी जा सकती है जगह
इसके अलावा कांग्रेस की लिस्ट में युवाओं, महिलाओं और पिछड़े शोषित वर्गों को जगह दी जा सकती है.

कई घंटों तक चलता रहा मंथन
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दो-दो दौर की बैठक हुई. घंटों तक चली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, मोहसिना किदवई, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद आदि तमाम नेता उपस्थित थे.

सूत्रों ने बताया कि कुछ सीटों को लेकर फैसला नहीं हो पाने की वजह से एक बार फिर से आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. दूसरे दौर की बैठक के बाद ही पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

कांग्रेस ने देशव्यापी पदयात्रा का किया आयोजन
हरियाणा कांग्रेस के टिकटों की घोषणा होने से पहले ही महम विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक आनंद सिंह दांगी के पर्चा दाखिल कर दिए जाने को लेकर पार्टी में अंदरखाने नाराजगी की खबरें हैं. हालांकि किसी भी नेता ने आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार किया है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस ने देशव्यापी पदयात्राओं का आयोजन किया है, लिहाजा पार्टी उम्मीदवारों की सूची दोपहर बाद जारी किए जाने के आसार हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details