दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की - दूसरी तरफ जनता दल (एस) के अध्यक्ष

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 8 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. दूसरी तरफ जनता दल (एस) के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने पांच दिसम्बर को प्रस्तावित उपचुनावों में कांग्रेस या भाजपा के साथ किसी तरह के गठजोड़ की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय दल भरोसेमंद नहीं हैं और एक जैसे हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

By

Published : Oct 31, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

इस सूची के मुताबिक येल्लापुर विधानसभा सीट से भीमन्ना नाइक, हीरेकेरुर सीट से बीएच वन्नीकोड को, रानीबेन्नूर से केबी कोलिवाड़ को उम्मीदवार चुना गया है. जबकि चिकबल्लापुर विधानसभा क्षेत्र से एम अंजनप्पा, के.आर.पुरा से एम नारायणस्वामी, महाल्क्षमी लेआउट से एम शिवराज, होसाकोटो से पद्मावती सुरेश और हुंसुर से एचपी मंजूनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है.

कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की कांग्रेस की पहली सूची जारी.

बता दें कि जनता दल (एस) के अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा ने पांच दिसम्बर को प्रस्तावित उपचुनावों में कांग्रेस या भाजपा के साथ किसी तरह के गठजोड़ की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों ही राष्ट्रीय दल भरोसेमंद नहीं हैं और एक जैसे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने मंगलवार को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि जद (एस) कर्नाटक विधानसभा में 15 सीटों पर रिक्तियों को भरने के लिए अपने बूते उपुचनाव लड़ेगा और निश्चित तौर पर कांग्रेस एवं भाजपा से समान दूरी बरकरार रखी जाएगी.

देवगौड़ा ने यह भी कहा कि मई 2018 के कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस से गठजोड़ के लिए वह इच्छुक नहीं थे. उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस थी, जो चुनाव के बाद मेरे पास आई और कांग्रेस-जद (एस) सरकार बनाने के लिए हमें मनाया. शुरुआत में मैं सहमत नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस द्वारा लंबी मान-मनौव्वल के बाद मैंने (गठबंधन) स्वीकार कर लिया.'

पढ़ें :बेंगलुरू पहुंचे कांग्रेसी नेता शिवकुमार का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

उपचुनाव के लिए जद (एस) की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर 86 वर्षीय देवगौड़ा ने कहा, 'कांग्रेस और भाजपा से हमारा कोई लेना-देना नहीं हैं. वे दोनों भरोसेमंद नहीं हैं. वे लोग जब चाहेंगे, हमारा इस्तेमाल करेंगे और बाद में हमें बर्बाद कर देंगे. दोनों ही दल एक जैसे हैं.'

देवगौड़ा ने दोहराया, 'इन दोनों पार्टियों - कांग्रेस या भाजपा के साथ जद (एस) के चुनावी गठजोड़ करने का कोई सवाल नहीं है और हम अपने बूते चुनाव लड़ेंगे.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली सराहना के मद्देनजर भाजपा के प्रति अपना रुख नरम कर लिया है, देवगौड़ा ने इसका नहीं में जवाब दिया. जद(एस) प्रमुख ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है.'

Last Updated : Oct 31, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details