दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने किया 'महागठबंधन' का आह्वान - कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह

असम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 'महागठबंधन' के तहत राज्य के सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से एक साथ आने का आह्वान किया है. कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि असम की संस्कृति की रक्षा करने वाले और भाजपा की नीतियों का विरोध करने वाले दलों का हम स्वागत करते हैं.

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 12, 2021, 7:26 PM IST

गुवाहाटी : आगामी असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी सभी सेक्युलर दलों के साथ मिलकर 'महागठबंधन' बनाने की तैयारी में है. असम के लिए कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'महागठंबधन' की घोषणा की और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से हाथ मिलाने का आह्वान किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समान विचारधारा पार्टियों के साथ 'महागठबंधन' बनाकर चुनाव में उतरेगी. कांग्रेस उन पार्टियों से हाथ मिलाएगी जो असम की पहचान, संस्कृति और राजनीति को बचाना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह का बयान.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन राजनीतिक दलों के साथ महागठबंधन बनाना चाहती है, जो भाजपा की नीतियों और विचारधारा के विरोधी हैं. हम उन सभी दलों का स्वागत करते हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव असम की संस्कृति और भाईचारे को बचाने के लिए है.

पढ़ें- मिलनाडु विधानसभा चुनाव : द्रमुक सतर्क, व्यापक प्रचार अभियान की तैयारी

आपको बता दें कि असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के साथ पांच राज्यों में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details