नई दिल्ली: कांग्रेस ने नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) पर बुलाई गई बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
इस बैठक में सभी हितधारकों द्वारा भाग लेने की संभावना है, जिसमें सभी पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, छात्र निकायों और अन्य लोगों के बीच नागरिक समाज शामिल है.
असम प्रदेश कांग्रेस समिति ( एपीसीसी) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में भाजपा नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने के लिए मानसिक रूप से तैयार है. यह बैठक सिर्फ दिखावा है. भाजपा केवल दिखाने के लिए सभी हित धारकों से इस मामले पर चर्चा कर रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह पहले ही इस मुद्दे पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ चर्चा कर चुके हैं.
माना जा रहा है कि भाजपा सरकार पहले मंत्रिमंडल की बैठक में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करेगी, जिसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा.
उम्मीद है कि सरकार इस नागरिकता संशोधन विधेयक को अगले हफ्ते संसद में पेश करेगी.
बोरा ने कहा कि यह नागरिकता संशोधन विधेयक पूरे उत्तर पश्चिम के खिलाफ है.
बोरा ने कहा, 'बिल असम और पूरे उत्तर-पूर्व के लोगों के हित के खिलाफ है और हम बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'