दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा व कांग्रेस का आरोप - आग हादसे के लिए 'आप' सरकार जिम्मेदार

दिल्ली की अनाज मंडी में रविवार को तड़के भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा सहित कई अन्य नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस मे इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों को जिम्मेदार ठहराया है.

ETV BHARAT
घटना स्थल पहुंचे मनोज तिवारी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी

By

Published : Dec 8, 2019, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को तड़के अनाज मंडी में आग हादसे के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी व केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली के तार लटक रहे हैं, लेकिन कई शिकायतों के बाद भी सरकारी एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, 'केजरीवाल सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. नगर निगम भी भाजपा के तहत आते हैं, वे भी इसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं.'

तिवारी ने भाजपा की ओर से पीड़ितों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

पार्टी ने इस हादसे के मद्देनजर आज दिन के अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया.

पढ़ें- दिल्ली में भीषण आग से 43 मौतें, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने जताया शोक

हरदीप पुरी ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मांग की कि केजरीवाल सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का एक आपात सत्र बुलाना चाहिए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आवासीय क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करे और इस तरह की घटनाओं को रोके.

उन्होंने कहा कि यह अब एक आम बात हो गई है. ऐसी घटनाएं होती हैं, जांच की जाती है, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती. आवासीय क्षेत्रों में चलने वाले कारखानों को वैकल्पिक स्थानों पर भूखंड प्रदान किए जाने हैं, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.'

पढ़ें- PM मोदी और CM केजरीवाल ने मुआवजे का एलान किया, घायलों का मुफ्त इलाज

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस हादसे के लिए दिल्ली के बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया .

उन्होंने कहा, 'मैं मौके पर गया, तारों के एक जाल को देखा. इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है. बिहार के मुख्यमंत्री हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मेरा मानना है कि मृतकों की संख्या 43 को पार कर जाएगी.'

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details